उड़ी हमले के बाद ट्विटर पर छलका विराट कोहली का दर्द

नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना की यूनिट पर हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए। जहां एक ओर राजनीतिक महकमे इस हमले की निंदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बॉलिवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री भी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही है। इसी क्रम में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने सोशल साइट ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर की।

रविवार को हुए इस हमले के बाद कोहली ने हमले की एक तस्वीर ट्वीट की। साथ ही, कोहली ने लिखा कि उड़ी हमले के तस्वीरों को देखने के बाद, जो भावनाएं उनके दिल में उमड़ीं, वह उन्हें बयान नहीं कर सकते। इसके साथ-साथ कोहली ने हमले में मारे गए जवानों को सलाम किया।

गौरतलब है कि कोहली को 2013 में सीमा सुरक्षा बलों का ब्रैंड ऐंबैसडर भी नियुक्त किया गया था। फिलहाल कोहली कानपुर में हैं और 22 सितंबर से न्यू जीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट की तैयारियों में जुटे हैं। दोनों देशों की बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला होनी है। कानपुर में होने वाला यह टेस्ट भारत का 500वां टेस्ट होगा।

यह भी पढ़ें: उड़ी अटैक पर बोला बॉलिवुड, स्वर्ग जल रहा है

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times