उजाड़े गए लोगों से मिले राहुल, तेज हुई सियासत

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

शकूरबस्ती झुग्गी-झोपड़ी मामले को लेकर सोमवार को दिनभर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शकूरबस्ती पहुंचकर रेलवे की जमीन से उजाड़े हुए लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने झुग्गी उजाड़ने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस संसद के अंदर और बाहर झुग्गी वालों की लड़ाई लड़ेंगे। राहुल गांधी के इस आरोप के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि राहुल गांधी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने उन्हें नहीं बताया कि रेलवे केंद्र सरकार के तहत आता है, दिल्ली सरकार के तहत नहीं। केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट करके दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आप 9 महीने तक सो रहे थे, 12 घंटे तोड़फोड़ रही, रेल मंत्री से बात नहीं की। माकन ने अपने ट्वीट में दिल्ली सरकार पर ही सवाल दागा। उन्होंने ट्वीट कर पूछा डीयूएसआईबी क्या दिल्ली सरकार के अधीन नहीं है। दिनभर शकूरबस्ती अभियान के मामले को लेकर एक-दूसरे की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे। दिन में राहुल गांधी ने शकूरबस्ती पहुंचकर बेघर हुए लोगों का हालचाल जाना। राहुल गांधी ने कांग्रेस के राहत शिविरों की स्थिति का भी जायजा लिया। राहुल के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज पीसी चाको व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन भी मौजूद थे। माकन ने इस मौके पर कहा कि कंपकंपाती ठंड में गरीब लोगों की झुग्गियों को तोड़ देना बहुत अमानवीय है। माकन ने आरोप लगाया कि शकूरबस्ती की झुग्गियां आप सरकार के शहरी विकास मंत्री के इलाके में आती हैं। लेकिन इन झुग्गियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। झुग्गियों को उजाड़ने का काम दिल्ली सरकार के एसडीएम की मौजूदगी में चलता रहा। लेकिन सरकार को 12 घंटे बाद सुध आई। कांग्रेस झुग्गी वालों की लड़ाई हर लेवल पर लड़ेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi