ईरान में परमाणु हथियारों के निर्माण के कोई विश्वसनीय सबूत नहीं: आईएईए

विएना
संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी ने एक बार फिर से कहा है कि ईरान में 2009 के बाद परमाणु विस्फोटक उपकरण के निर्माण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने मंगलवार को ईरानी परमाणु मुद्दे के बारे में एक बयान में कहा, ‘2009 के बाद ईरान में परमाणु विस्फोटक उपकरण के निर्माण से संबंधित गतिविधियों का कोई विश्वसनीय संकेत नहीं मिला है।’

एजेंसी ने कहा कि उसने इस मुद्दे पर विचार बंद कर दिया है। इस बयान से पहले सोमवार को टेलिविजन पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के ‘गुप्त परमाणु लेखागार’ से इजरायल की खुफिया एजेंसी द्वारा कथित रूप से प्राप्त फाइलों का खुलासा करते हुए कहा था कि फाइलों से साबित होता है कि ईरान परमाणु हथियारों पर गुप्त रूप से काम कर रहा है।

वहीं, मंगलवार को ईरान के विदेश मंत्रालय ने नेतन्याहू के आरोपों को ‘झूठा’ करार देते हुए खारिज कर दिया। ईरान ने कहा कि इसका उद्देश्य जुलाई 2015 में हस्ताक्षरित ईरानी परमाणु समझौते पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आगामी फैसले को प्रभावित करना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें