इस देश के पास है ‘आयरन डोम’, आतंकियों के पास नहीं है इसका जवाब

इंटरनेशलन डेस्क. फिलिस्तीन और इजरायल के बीच हमेशा झड़प होती रहती है। फिलिस्तीन के विद्रोही गुट हमास की ओर से दागे जाने वाले रॉकेट से भी इजरायली बेखौफ रहते हैं। इसलिए सवाल उठता हैं आखिर वह क्या चीज है, जो इजरायलियों को बेखौफ बनाती है? इन सवालों के जवाब 'आयरन डोम' में छिपे हुए हैं। क्या है आयरन डोम…   – इजरायली शहरों पर किए जा रहे रॉकेट हमलों को रोकने के लिए 'आयरन डोम' रक्षा तकनीक अहम भूमिका निभाती है है।  – हमास द्वारा किए जा रहे 90 फीसदी रॉकेट हमलों को इस डिफेंस तकनीक के जरिए इजरायल ने नाकाम किया है।  – आतंकियों ने इजरायली जमीन पर पिछले 10 दिनों में हजारों रॉकेट दागे हैं। बावजूद इसके यह ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए।   कैसे आया 'आयरन डोम' का विचार – 2006 में इजरायल-लेबनान युद्ध के दौरान 4000 रॉकेट उत्तरी इजरायल पर दागे गए थे।  – वहीं, 2000 और 2007 में गाजा की ओर से भी दक्षिणी इजरायल पर भी 4000 रॉकेट हमले किए गए थे।  – इन हमलों से बचने के लिए इजरायल को ऐसी तकनीक का विचार आया, जिसमें रॉकेट हमले की पहचानकर उसे विफल किया जा सके।   ऐसे करता है काम – सबसे पहले…

bhaskar