इरोज इंटरनेशनल ने साकार किया संजय लीला भंसाली का सपना ‘बाजीराव मस्तानी’

बेहतरीन सिनेमा देने के लिए मशहूर इरोज इंटरनेशनल फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बाजीराव मस्तानी लेकर आया है. युद्ध, जुनून, प्यार को इस फिल्म में भव्यता से दर्शाया गया है.   संजय ऐसी फिल्में बनाने में माहिर हैं और इसी वजह से वह इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में शुमार किए जाते हैं.  इरोज इंटरनेशनल इससे पहले उनके दो प्रोजेक्ट्स रामलीला और देवदास से भी जुड़ चुका है और अब बाजीराव मस्तानी के जरिए वो फिर उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में साथ आए हैं.   इरोज इंटरनेशनल की ग्रुप सीईओ ज्योति देशपांडे ने कहा, , बिलकुल संजय की फिल्मों की तरह, उनसे हमारी बॉन्डिंग स्पेशल और मैजिकल है. देवदास ने इंडियन फिल्म्स के लिए उस वक्त कई मार्केट्स खोल दिए थे जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. अब बाजीराव मस्तानी भी इंडियन सिनेमा के लिए एक मास्टरपीस है और हम ग्लोबल ऑडियंस को इसे दिखाने में गर्व महसूस करेंगे. इसे यू/के, यूएसए और चाइना में बड़े स्तर पर रिलीज़ किया जायेगा. यह सिनेमा का बेहतरीन समय है और इंडिया से हर 50 साल में इस तरह की बेहतरीन फिल्म…

bhaskar