इराक: हवाई हमले में सीरिया सीमा के पास 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए
|बगदाद
इराकी लडाकू विमानों ने मोसुल के बाहर इस्लामिक स्टेट संगठन के खिलाफ हवाई हमले किए जिनमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। सरकार के एक बयान में बताया गया कि सीरिया सीमा के पास स्थित दूरदराज के उत्तर पश्चिमी कस्बे बाज में आईएस के तीन ठिकानों को निशाना बनाया गया।
इराकी लडाकू विमानों ने मोसुल के बाहर इस्लामिक स्टेट संगठन के खिलाफ हवाई हमले किए जिनमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। सरकार के एक बयान में बताया गया कि सीरिया सीमा के पास स्थित दूरदराज के उत्तर पश्चिमी कस्बे बाज में आईएस के तीन ठिकानों को निशाना बनाया गया।
इसमें बताया गया है कि आतंकवादी सीरिया की ओर से घुसे थे। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया है कि हमले कब हुए और अधिकारी ज्यादा जानकारी देने के लिए उपलब्ध नहीं थे।
गौरतलब है कि इराकी वायु सेना और अमेरिका नीत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के हवाई हमले अहम रहे हैं। मोसुल के पश्चिमी शहर पर फिर से कब्जा करने के लिए संघर्ष जारी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।