इराक में मार्च में 1,100 से अधिक नागरिकों की मौत: संयुक्त राष्ट्र

बगदाद
इराक में मार्च महीने में आतंकवाद, हिंसा और सशस्त्र संघर्षों में कुल 1,119 इराकी नागरिकों की मौत हो गई और 1,561 घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र असिस्टेंट मिशन फॉर इराक (UNAMI) द्वारा जारी बयान में कहा कि इन हमलों में 575 नागरिक मारे गए हैं और 1,196 घायल हुए हैं।

बयान के मुताबिक, इराक में संयुक्त राष्ट्र राजदूत और UNAMI प्रमुख जन कुबिस ने इराक में जारी हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कुबिस ने कहा, ‘मैं आतंकवाद, हिंसा और सशस्त्र संघर्षों की वजह से लगातार हताहत हो रहे लोगों को लेकर व्यथित हूं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रस्तावित सुधारों को लागू किया जाएगा और इससे देश में माहौल सामान्य होगा। गौरतलब है कि एक महीना पहले फरवरी में इस तरह की घटनाओं में मृतकों की संख्या 670 दर्ज हुई थी और 1,290 लोग घायल हुए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News