इराक में कहां हैं 39 भारतीय? कुर्द बोले- IS ने मार डाला; सरकार का इनकार

बगदाद. इराक से किडनैप किए 39 इंडियन कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के जिंदा होने पर सस्पेंस है। कुर्दिश ऑफिशियल्स ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया है कि इन भारतीयों की ISIS हत्या कर चुका है। 15 जून 2014 को आतंकियों ने 40 भारतीयों को मोसुल से किडनैप किया था। इनमें से हरजीत मसीह नाम का शख्स जान बचाकर भागने में कामयाब रहा था, जबकि बाकियों के बारे में कोई इन्फॉर्मेशन नहीं थी। सभी भारतीयों के मारे जाने के कुर्दिश अफसरों के दावे को सरकार ने गलत बताया है। किडनैपिंग के कुछ दिन बाद ही की हत्या…   – इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कुर्दिश रीजनल गवर्नमेंट के एक सीनियर अफसर ने ईमेल से बताया, "खोजबीन और जांच के बाद हमें जितनी भी जानकारी है, उससे साफ है कि इंडियन वर्कर्स की बदोश (मोसुल के नजदीक) में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। किडनैपिंग के कुछ दिन बाद ही इन्हें मारकर साहाजी के नजदीक सामूहिक कब्र में दफना दिया गया था।" – कुर्दिश अफसर ने बताया कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के आधार पर ये सामने आया है।  – बदूशा मोसुल की यूनिवर्सिटी लेक टावर्स से 10 किलोमीटर वेस्ट में…

bhaskar