इजरायल-फिलिस्तीन बॉर्डर: सामने आईं आतंकी ट्रेनिंग कैंप की PHOTOS

इंटरनेशनल डेस्क. फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के ट्रेनिंग कैंप की नई फोटोज सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्र्स के मुताबिक, हमास बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों की भर्ती कर रहा है। इतना ही नहीं, संगठन में अब बच्चों की भी भर्ती की जा रही है और उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। इजरायल का झंडा जलाते हुए दिखाई दिया फलिस्तीन बच्चा…   – ब्रिटिश बेस्ड मीडिया के अनुसार, हमास के ट्रेनिंग कैंपों में बच्चों को भी देखा जा सकता है। – संडे को हमास के ट्रेनिंग कैंप में एक छोटा सा बच्चा आर्मी की ड्रेस में इजराय का झंडा जलाते हुए नजर आया। – हमास बच्चों के दिमाग में इजरायल के खिलाफ जमकर जहर भर रहा है, जिससे इजरायल को नुकसान पहुंचाया जा सके। – ट्रेनिंग कैंप्स में 12 से 20 साल की उम्र के लड़कों को रस्सी पर चढ़ने, क्लोज ऑर्डर ड्रिल और क्लाशिनिकोव रायफल चलाना सिखाई जा रही है। – इतना ही नहीं, बच्चों और युवाओं को ग्रेनेड फेंकने से लेकर आईईडी ब्लास्ट करने की टेक्निक भी सिखाई जा रही है। – युवाओं को तटीय इलाकों की सुरक्षा की शपथ दिलाने के साथ ही उन्हें यहूदी दुश्मनों के साथ अगले युद्ध के…

bhaskar