इंदौर में शक्कर, नारियल, खोपरा गोला में थोक व्यापार सुस्त

इंदौर, 14 अक्तूबर भाषा स्थानीय सियागंज किराना बाजार में कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिवस आज त्योहारी मांग में कमी वाला रहा। शक्कर, नारियल, खोपरा गोला और हल्दी में थोक व्यापार सुस्त रहा।

कारोबारी अनुमान के मुताबिक आज सियागंज किराना बाजार में शक्कर की 14 गाड़ी की आवक हुई।

किराना

शक्कर 3900 से 3950 रुपये प्रति ंिटल।

नारियल 1950 से 2025 रुपये प्रति 120 नग, 2275 से 2300 रुपये प्रति 160 नग, 2450 से 2550 रुपये प्रति 200 नग, 2600 से 2700 रुपये प्रति 250 नग।

खोपरा गोला 140 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 3050 से 3950 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी सांगली 158 से 160, निजामाबाद 100 से 120, लोकल 100 से 120, पिसी 165 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना हल्का 4900 से 5000, मीडियम 5250 से 5400, बेस्ट 5500 से 5700, ग्लास 6900 से 7200 रुपये प्रति ंिटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1010 से 1020, मैदा 1080 से 1090, रवा 1150 से 1160, चना बेसन 3575 तथा मटर बेसन 1550 रुपये प्रति 50 किलो।

भाषा सं

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times