इंडो-अमेरिकी महिला ने वाइंस्टाइन पर केस ठोका
|पीटीआई, वॉशिंगटन : हॉलिवुड के फेमस प्रड्यूसर हार्वी वाइंस्टाइन के खिलाफ उनकी पूर्व भारतीय-अमेरिकी पर्सनल असिस्टेंट ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विंस्टीन के लिए काम करते वक्त उन्हें यौन उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव वाले माहौल का सामना करना पड़ा था। संदीप रेहल ने वर्ष 2013-15 तक दो वर्षों के लिए विंस्टीन की पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। उन्होंने 11 पन्नों के अभियोग में जूरी से मुकदमा चलाने की मांग की है। न्यू यॉर्क की साउथ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 25 जनवरी को दाखिल वाद में आरोप लगाए गए कि दो साल तक रेहल को विंस्टीन कंपनी में लैंगिक भेदभाव के बेहद गंभीर माहौल में काम करना पड़ा। इसके बाद शुक्रवार को कोर्ट ने विंस्टीन और उनकी कंपनी को 21 दिनों के भीतर आरोपों पर प्रतिक्रिया देने के लिए समन जारी किया। गौरतलब है कि विंस्टीन पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। वहीं, विंस्टीन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें