इंडोनेशिया: चोरी के आरोप में टूरिस्ट्स को गले में ‘चोर’ की तख्ती लगाकर सड़कों पर घुमाया

जकार्ता. इंडोनेशिया के एक अहम टूरिस्ट प्लेस पर एक महिला समेत दो ऑस्ट्रेलियन टूरिस्ट्स पर साईकिल चोरी का आरोप लगा। लोकल रूल्स के मुताबिक, इन्हें सजा दी गई। दोनों टूरिस्ट्स के गले में एक तख्ती लगाकर उन्हें शहर की सड़कों पर घुमाया गया। तख्ती पर लिखा था, ‘मैं चोर हूं। जो मैंने किया वो आप मत करना।’ क्या है मामला….   – घटना कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया के वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन ‘गिली त्रवान्गन’ में हुई। अब मीडिया इसे ‘वॉक ऑफ शेम’ यानी शर्मसार करने वाली परेड करार दे रहा है। ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने इसको एडिशन में प्रमुखता से जगह दी है।  – दोनों टूसिस्ट्स की आईडेंटिटी पब्लिक नहीं की गई है।  – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों टूरिस्ट्स एक होटल में ठहरे थे। यहां की पार्किंग में से उन्होंने एक साईकिल चुराई और घूमने निकल गए।  – अगले दिन उन्हें लोकल अथॉरिटी ने पकड़ा। चोरी की तख्ती लगाकर सड़कों पर घुमाया।   चोरों को ऐसी ही सजा का कानून – लोकल अथॉरिटी के चीफ मोहम्मद तौफीक ने बताया- हमने उनसे पूछताछ की। इसके बाद एक एग्रीमेंट…

bhaskar