इंडोनेशियन मिलिट्री की टफ ट्रेनिंग, फायरिंग के बीच कीचड़ में रेंगते हैं सैनिक

  जकार्ता। इंडोनेशियन मिलिट्री की स्पेशल फोर्स की इस ट्रेनिंग को देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। इसमें जवान कीचड़ से भरे मैदान में रेंगते नजर आए। वो भी तब जब दो अफसर उनके आस-पास लगातार फायरिंग कर रहे थे।   वीडियो में क्या ? ये वीडियो फुटेज इंडोनेशिया में हुई मिलिट्री की स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग का है। इसमें छह जवान कीचड़ से भरे मैदान में रेंगते नजर आ रहे हैं। वहीं, मैदान के किनारे एक प्लेटफॉर्म पर खड़े दो मिलिट्री अफसर उनके आस-पास लगातार फायरिंग करते दिख रहे हैं। मैदान में रेंगते जवानों पर अगल-बगल पड़ रही बंदूक की गोलियों को कोई असर नजर नहीं आ रहा। हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि ये वीडियो कहां रिकॉर्ड किया गया है।    जानें कोपासुस' स्पेशल फोर्स के बारे में इंडोनेशिया की 'कोपासुस' स्पेशल फोर्स काउंटर टेरेरिज्म, इंटेलिजेंस, डायरेक्ट एक्शन, गैरपरंपरागत जंग जैसे स्पेशल ऑपरेशन पर काम करती है। ये ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स की स्पेशल मिशन यूनिट 'स्पेशल एयर सर्विस' (SAS) के साथ के ज्वाइंट काउंटर टेरेरिज्म ड्रिल करती है। कोपासुस मुश्किल से मुश्किल…

bhaskar