इंडियन रेलवे अब यात्रियों को देगा फ्री बीमा, जानें क्या है नए नियम

यूटिलिटी डेस्क।  नये साल में रेलवे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसमें कई नई सुविधाएं मिलेंगी तो कुछ में परिवर्तन होंगे।  IRCTC के चीफ रीजनल मैैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव  बताते हैं कि ट्रेन पैसेंजर्स को इंडियन रेलवे ई टिकट पर फ्री बीमा की सुविधा दे रहा है। इसके लिए पैसेंजर्स को पहले एक रुपए देने होते थे, लेकिन अब वह भी नहीं देना पड़ेगा। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है ऐसी ही कई और सुविधाआें के बारे में, जो हर पैसेंजर के काम आ सकती है।   ई-टिकट पर मिलेगा बीमा। पढ़ें अगली स्लाइड्स…

bhaskar