इंडिगो के COO प्रोक शावर पर पूर्व एंप्लॉयर गोएयर ने लगाया डेटा चोरी का आरोप

देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस पिछले कुछ समय से लगातार गलत वजहों से चर्चा में है। एक तरफ एयरबस ए-320 नियो विमानों में तकनीकी गड़बड़ी हुई तो दूसरी तरफ अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच कंपनी के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वुल्फगैंग प्रोक शावर भी डेटा चोरी के आरोप में घिरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: इंडिगो ए-320 नियो विमानों में फिर गड़बड़ी

प्रोक इससे पहले गोएयर में मैनेजिंग डायरेक्टर थे और फरवरी 2018 में इंडिगो जॉइन किया था। प्रोक पर उनकी पूर्व कंपनी ने गोपनीय डेटा चोरी का आरोप लगाया है। इसको लेकर उनके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दायर किया गया है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो जॉइन करने के एक सप्ताह बाद ही उनके खिलाफ केस किया गया।

प्रोक के वकील ने कोर्ट से कहा है कि वे इंडिगो से जुड़े किसी गोपनीय डेटा का इस्तेमाल, कॉपी, पब्लिश या डिसक्लोज नहीं करेंगे। 14 मार्च को कोर्ट ने गोपनीयता बरकरार रखने की शर्त पर प्रोक के वकील को डॉक्युमेंट्स देखने की इजाजत दी।

यह भी पढ़ें: इंडिगो के वकील से प्रेजिडेंट तक, आदित्य घोष ने कैसे इंडिगो को सफल बनाया

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times