इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 93 रन से हराया

मैनचेस्टर

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 93 रनों से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पहली हार का स्वाद चखाया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी 2-1 से सीरीज में आगे है। ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने 301 रन बनाने की चुनौती रखी थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 पर ही ऑल आउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से जेम्स टेलर के अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई। टेलर ने 114 गेंद का सामना करते हुए 101 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल रहे। उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ तीसरे विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी की। मोर्गन ने 56 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाये।

इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे इंग्लैंड को जैसन राय ने 45 गेंदों पर 63 रन बनाकर तूफानी शुरुआत दिलायी थी। वहीं, आस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिन्स ने दस ओवर में 50 रन देकर दो विकेट लिये। ग्लेन मैक्सवेल ने 56 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि मिशेल स्टार्क और अपना पहला वनडे खेल रहे एस्टन एगर ने एक एक विकेट लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times