आसरा आवास योजना अधर में

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : आसरा आवास योजना के तहत फ्लैट तैयार कर गरीबों को देने की योजना अधर में लटकी हुई है। इस योजना के लिए दादरी को छोड़कर जेवर और दनकौर नगरपालिका एरिया में जमीन नहीं मिल रही है। इसकी वजह से 3 साल बीत जाने के बाद भी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना शुरू नहीं हो सकी है। प्रशासन ने योजना के लिए जमीन चिह्नित करने का जिम्मा डूडा को सौंपा गया था। डूडा के निर्देश पर सिर्फ दादरी नगरपालिका परिषद की तरफ से जमीन मुहैया कराई गई थी। अब दोबारा से डूडा ने योजना के तहत फ्लैट बनाने के लिए जमीन मांगी है। वहीं, दादरी में जमीन मिलने के बाद 72 फ्लैट बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही गरीबों को मकान बनाकर दिए जाएंगे। डूडा अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि जमीन न मिलने की वजह से जेवर और दनकौर में फ्लैट बनाने का मामला अधर में लटका हुआ है। जमीन मिलने के बाद में यहां फ्लैट बनाने शुरू कर दिए जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times