आमिर की गेंदबाजी ने छुड़ाए समरसेट के छक्के

टॉन्टन
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी के साथ शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए आज 36 रन देकर तीन विकेट लिये। आमिर की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से उनकी टीम समरसेट को 128 रन पर ढेर करने में सफल रही।

आमिर ने 11 ओवर किए और अपनी तेजी और स्विंग से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क्स ट्रैस्कोथिक को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर दूसरे सलामी बल्लेबाज एडम होस को बोल्ड किया। इसके बाद आमिर ने कप्तान पीटर ट्रेगो की भी गिल्लियां बिखेरी। गौरतलब है कि आमिर को 2010 में लार्ड्स टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था जिसके कारण उन्हें पांच साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।

पाकिस्तान की तरफ से उनके अलावा सोहेल खान ने भी तीन विकेट लिये जबकि यासिर शाह और राहत अली ने दो-दो विकेट हासिल किये। इससे पाकिस्तान ने समरसेट की टीम को केवल 34.1 ओवर में ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने यूनिस खान (104) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 359 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times