आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से सोने की चमक लौटी
|औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भाव भीर 150 रुपये चढ़कर 38,250 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में खुदरा विक्रेताओं एवं स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग सुधरने से सोने भाव में चमक दिखाई दी। इसके अलावा अमेरिका में कर सुधार विधेयक पर निवेशकों की करीबी नजर और डॉलर के स्थिर रहने से वैकि बाजार में सोना मजबूत रहा।
सिंगापुर में सोना 0.18ञ बढ़कर 1264.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया । इसी प्रकार चांदी 0.15ञ सुधरकर 16.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। ।
राष्ट्रीय राजधानी र्साफा बाजार में 99.9ञ और 99.5ञ की शुद्धता वाले सोने का भाव 175-175 रुपये सुधरकर क्रमश: 29,700 रुपये और 29,550 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। कल इसमें 25 रुपये की गिरावट देखी गई थी।
गिन्नी 100 रुपये चढ़कर 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बिकी।
चांदी हाजिर 150 रुपये बढ़कर यह 38,250 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गयी।चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के सौदे भी 165 रुपये चढ़कर 37,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए।
हालांकि चांदी प्रति सैकड़ा 1000 रुपये बढ़ कर 71,000 रुपये लिवाली और 72,000 रुपये बिकवाली के स्तर पर पहुंच गया।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times