हिरासत में नहीं है पठानकोट हमले का गुनहगार मसूद अजहर, PAK में हुआ एक्टिव

इस्लामाबाद. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है। पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि अजहर को हिरासत में लिया गया है लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान के इस दावे को गलत करार दिया गया है। ये भी कहा गया है कि हमलों के बाद जैश फिर से एक्टिव हो गया है। यह आतंकी संगठन अब नए सेंटर्स बना रहा है। वह अपनी ताकत बढ़ा रहा है। किसी प्रोटक्टिव कस्टडी में नहीं है मसूद अजहर…   – अंग्रेजी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक पाकिस्तानी सिक्युरिटी अफसर के हवाले से मसूद अजहर के बारे में यह दावा किया है।  – इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पठानकोट अटैक के बाद मसूद को प्रोटक्टिव कस्टडी में नहीं लिया गया था, जैसा कि इस बारे में दावा किया जा रहा था।  – रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश सरगना को हिरासत में तो नहीं लिया गया लेकिन एजेंसियां जब चाहें उसे पकड़ सकती हैं क्योंकि वह बराबर उनकी नजर में है।  अल-कायदा भी एक्टिव   – रिपोर्ट में कहा गया है कि ईस्टर पर लाहौर में हुए ब्लास्ट में 70 लोगों के मारे जाने के बाद जैश पर कुछ सख्ती की गई थी।…

bhaskar