आप-बीजेपी की नोंकझोंक पर केजरीवाल बोले- यह कौरवों-पांडवों के बीच का धर्म युद्ध

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और बीजेपी शासित केंद्र सरकार ‘कौरवों और पांडवों’ की तरह एक ‘धर्म युद्ध’ लड़ रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह चुनौती भी दी कि वह दिल्ली के विकास में रोड़े डालकर दिखाएं।

दिल्ली पुलिस द्वारा ओखला से ‘आप’ के विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी से भड़के केजरीवाल ने मोदी पर बरसते हुए कहा कि उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों को ‘आप’ के विधायकों के पीछे लगा दिया है।

विकासपुरी और मीराबाग के बीच 3.40 किलोमीटर लंबे ऐलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘वह (मोदी) अपनी हार पचा नहीं पा रहे। उन्होंने हमारे पीछे सारी एजेंसियां लगा रखी हैं, लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी मामला खोज नहीं पा रहे। यह कौरवों और पांडवों के बीच धर्म युद्ध की तरह है।’

आप प्रमुख ने प्रधानमंत्री को चेताया कि यदि वह ‘पेंच लगाना बंद नहीं करते हैं’, तो बीजेपी का पंजाब, गोवा और गुजरात में वही हाल होगा जो ‘दिल्ली में हुआ, जहां वह तीन विधायकों तक सिमट कर रह गई है।’ उन्होंने कहा, ‘नृपेंद्र मिश्रा सारी फाइलों की निगरानी करते हैं लेकिन वह भ्रष्टाचार तलाशने में नाकाम रहे हैं। बीआरटी कॉरिडोर के मामले में बीजेपी ने यहां तक आरोप लगाया कि मैंने 15 करोड़ रुपए का गबन कर लिया, लेकिन वह इस बाबत कुछ भी साबित नहीं कर सकी है। मैंने मोदीजी को चुनौती दी कि वह दिल्ली का विकास रोक कर दिखाएं। मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि हमारे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से किए जा रहे सुधारों को रोक कर दिखाएं।’

केजरीवाल ने गुजरात में कथित तौर पर सुनी हुई बात बताते हुए कहा कि दिल्ली में तो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जेल भेजा जाता है, लेकिन बीजेपी शासित गुजरात में तो ऐसे लोगों को सीधा ‘मुठभेड में मार’ दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘हम सच के रास्ते पर हैं और हम जीतेंगे।’ बाद में केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि केंद्र की ओर से इस परियोजना में रोड़े अटकाने की कोशिशों के बावजूद उनकी सरकार ने फ्लाइओवर के निर्माण में 110 करोड़ रुपए बचाए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi