‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मयंक गांधी का इस्तीफा
|‘आप’ नेता मयंक गांधी ने महाराष्ट्र में पार्टी की इकाई भंग किए जाने के एक महीने बाद ‘राजनीति में कम होती दिलचस्पी’ का हवाला देते हुए बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया।
उनका अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव चल रहा था। महाराष्ट्र में पार्टी के सबसे चर्चित चेहरे गांधी के खिलाफ कार्रवाई के प्रति ‘अनिच्छा’ जताए जाने के बाद ‘आप’ की महाराष्ट्र इकाई भंग कर दी गई थी।
अपने ब्लॉग में प्रकाशित ‘अरविंद और मेरे अन्य साथी’ नाम से एक खुले पत्र में गांधी ने कहा कि कुछ समय से राजनीति में उनकी दिलचस्पी घटती जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मनोदशा के साथ एनई (राष्ट्रीय कार्यकारिणी) का सदस्य बने रहना उचित नहीं होगा। आपसे आग्रह है कि तुरंत प्रभाव से एनई से मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। उम्मीद है कि महाराष्ट्र से कोई योग्य प्रतिनिधि आप तलाश करेंगे।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।