“आप की जीत” के पूर्वानुमान से धड़ाम से गिरा शेयर बाजार
|मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 490.52 अंकों की गिरावट के साथ 28,227.39 पर और निफ्टी 134.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,526.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 151.41 अंकों की गिरावट के साथ 28,566.50 पर खुला और 490.52 अंकों या 1.71 फीसदी गिरावट के साथ 28,227.39 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,566.50 के ऊपरी और 28,183.32 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी दर्ज की गई। डॉ. रेaीज लैब (1.81 फीसदी), बजाज ऑटो (1.76 फीसदी), ओएनजीसी (1.51 फीसदी), सन फार्मा (1.37 फ ीसदी) और विप्रो (1.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एलटी (6.61 फीसदी), टाटा स्टील (5.79 फीसदी), ए सएसएलटी (4.53 फीसदी), गेल (4.52 फीसदी) और सिप्ला (3.90 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकां