‘आधार’ के निराधार पर फंसा पेंच, विकसित मुल्कों ने किया खारिज, 12 अंकों के फेर में सरकार
|वर्ष 2016 में ब्रिटेन ने राष्ट्रीय बायोमेट्रिक पहचान पत्र योजना को छोड़ दिया था। अमेरीका भी इस तरह की किसी योजना पर अमल नहीं करता।
वर्ष 2016 में ब्रिटेन ने राष्ट्रीय बायोमेट्रिक पहचान पत्र योजना को छोड़ दिया था। अमेरीका भी इस तरह की किसी योजना पर अमल नहीं करता।