आजमगढ़: दंगा फैलाने वाला सेराज पुलिस मुठभेड़ में घायल

आजमगढ़
यूपी में आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामियाबी मिली है। पशु तस्करी और दंगा फैलाने वाले गिरोह का सरगना सेराज पुलिस मुठभेड़ में बुरी तरह जख्मी हो गया है। इस मुठभेड़ में उसका एक साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुठभेड़ में फूलपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हैं। मुठभेड़ में सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। इस मुठभेड़ में एक अपराधी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बदमाशों के पास से असलहे बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ के बारे में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के गिरोह ने पूर्वांचल में 400 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। मुखबिर से इन बदमाशों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। पकड़े गए अपराधियों पर पशु तस्करी के साथ ही दंगा फैलाने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दुर्वासा की तरफ जा रहे थे। उनके लोकेशन की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अहरौला और कोतवाल फूलपुर ने फोर्स के साथ घेराबंदी शुरू कर दी थी। रात करीब 9.30 बजे फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रीवा सुल्तानपुर के पास पुलिस ने बदमाशों के घेर लिया। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

इस दौरान गिरोह का सरगना सेराज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान उसका वाहन चालक साबिर को भी पुलिस ने पकड़ लिया। मुठभेड़ में फूलपुर कोतवाली प्रभारी रमायन सिंह और आरक्षी विनोद यादव भी घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक सेराज फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अहरौला क्षेत्र का रहने वाला है लेकिन लंबे समय से फूलपुर सीएचसी के पास रहता है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि सेराज गिरोह का सरगना है और इस गिरोह ने आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गोरखपुर आदि पूर्वांचंल के जिलों में 400 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। यह गिरोह पशु की चोरी करता था साथ ही पुलिस और जनता पर पथराव भी करता था। यही नहीं इस संगठन के लोग दंगा फैलाने में भी माहिर थे।

विधानसभा चुनाव के दौरान इस संगठन के लोगों ने दुवार्सा ऋषि आश्रम पर मंहत को मार-पीटकर लूटपाट की थी। इस दौरान इनकी कोशिश सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की थी। निकाय चुनाव में भी ये कुछ ऐसा ही करने की फिराक में थे। कई प्रत्याशी इनके निशाने पर थे जिनकी ये हत्या करना चाहते थे।

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, तमंचा, पिकअप आदि बरामद किया है। यह वही पिकअप है जिसपर सवार लोग चार दिन पहले कंधरापुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर पथराव करते हुए वाहन लेकर फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर