आग से नीरव मोदी से जुड़े दस्तावेजों के नष्ट होने की न्यूज रिपोर्ट्स झूठी: आयकर विभाग

नई दिल्ली
दक्षिण मुंबई स्थित इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस सिंधिया हाउस में शुक्रवार को लगी भीषण आग में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के पीएनबी घोटाले से जुड़े दस्तावेजों के स्वाहा होने का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने खंडन किया है। कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सिंधिया हाउस में आग की वजह से नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और अन्य आर्थिक अपराधियों से जुड़े तमाम अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रविवार को ट्विटर के जरिए बताया कि नीरव और मेहुल से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट किया, ‘मीडिया के कुछ तबके में ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि मुंबई के सिंधिया हाउस स्थित आयकर दफ्तर में आग लगने से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की जांच से जुड़े रिकॉर्ड्स/दस्तावेज नष्ट हो गए हैं; ये रिपोर्ट्स पूरी तरह गलत और गुमराह करने वाले हैं।’

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक और ट्वीट कर बताया कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़े दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित हैं। दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि नीरव मोदी/मेहुल चौकसी केस की चल रही जांच से जुड़े रिकॉर्ड्स/दस्तावेजों को पहले ही असेसमेंट प्रॉसेस के तहत दूसरी इमारतों में स्थित असेसमेंट यूनिट्स को स्थानांतरित कर दिया गया था। रिकॉर्ड्स के नुकसान होने/नष्ट होने से जुड़ी चिंताएं निर्मूल हैं।’

बता दें कि मुंबई के सिंधिया हाउस बिल्डिंग में शुक्रवार शाम भीषण आग से अफरातफरी मच गई। इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बिल्डिंग की छत पर फंसे 5 लोगों को भी सकुशल बचा लिया गया। बिल्डिंग में आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेटिव विंग का दफ्तर भी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times