आंखें खोलने वाला है रेप की खबरों का यह दूसरा पहलू, ट्वीट वायरल

आप अक्सर रेप की खबरें पढ़ते होंगे, वही लगभग एक जैसी हेडलाइन हर खबर की होती है। रेप और महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े आंकड़े जारी किए जाते हैं, तो उनमें भी दिया होता है कि पिछले एक साल में कितनी महिलाएं रेप और छेड़छाड़ का शिकार हुईं। मगर अमेरिका के रहने वाले एक लेखक जैकसन ने इन खबरों से जुड़ी एक ऐसी बात शेयर की है, जिन पर शायद ही कभी आपका ध्यान गया हो।

उनकी एक पोस्ट को निक नाम की महिला ने ट्विटर पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। जैकसन लिखते हैं, ‘हम बात करते हैं कि इतनी महिलाओं का रेप हुआ, मगर इस बारे में बात नहीं करते हैं कि इतने पुरुषों ने पिछले एक साल में रेप किया। हम बात करते हैं कि कितनी लड़कियों से छेड़खानी हुई, मगर इस बारे में नहीं बात करते हैं कि इतने लड़कों ने छेड़ा।’

देखें ट्वीट-

उन्होंने लिखा, ‘हम इस बारे में तो बात करते हैं कि कितनी महिलाएं रेप की वजह से प्रेग्नेंट हो गईं, मगर इस बारे में नहीं कि कितने पुरुषों ने यह घिनौना काम किया।’ उन्होंने लिखा कि आप देख सकते हैं कि किस तरह किसी घटना को लिखने का अंदाज बदलने से पूरा सीन ही बदल जाता है।

इन खबरों को इस तरह लिखने से पूरा ध्यान पुरुषों और लड़कों के अपराध से हटकर महिलाओं पर चला जाता है। यहां तक कि ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध’ जैसा वाक्य भी ठीक नहीं है। इस वाक्य में अपराध करने वाले का जिक्र नहीं है, बस अपराध हो रहा है। इसके हिसाब से महिलाओं के साथ तो अपराध हो जाते हैं, पुरुष इसका हिस्सा कहीं हैं ही नहीं। महिलाओं के साथ सबसे बुरी चीज आजकल यही हो रही है।

निक के इस ट्वीट को करीब 20 हजार लोगों ने रीट्वीट और 33 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें