असेंबली के गेट पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली

राजधानी में पिछले 12 महीने से लोगों को पेंशन ना मिलने के कारण प्रदेश यूथ कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को विधानसभा के गेट पर जाकर प्रदर्शन किया। प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक की अगुवाई में युवा कांग्रेसी बुजुर्ग महिलाओं के साथ विधानसभा के एंट्री गेट पर बैठ गए।

गेट पर बैठने के कारण विधानसभा में एंट्री करने वाले विधायकों को अपनी गाड़ियां बाहर छोड़कर पैदल ही अंदर जाना पड़ा। कुछ देर के लिए बीजेपी विधायक ओ. पी. शर्मा भी उनके साथ आकर बैठ गए, हालांकि कुछ मिनटों बाद ही वे उठकर विधानसभा के अंदर चले गए।

विधानसभा के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा था, इसलिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गुरिल्ला तरीके से चुपचाप आकर विधानसभा के एंट्री गेट पर बैठ गए। कुछ देर बाद ही बुजुर्ग महिलाएं भी उनके प्रदर्शन में शामिल हुईं। प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक ने आरोप लगाया कि एक साल पहले तक राजधानी में करीब 4 लाख बुजुर्ग और विधवाओं को पेंशन मिलती थी, लेकिन 12 महीने से उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है।

उन्होंने मांग की कि केजरीवाल सरकार इस बार के बजट में इन सभी के लिए पेंशन का प्रावधान करे। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार अपना गुणगान करने के लिए विज्ञापनों पर तो खूब पैसा खर्च कर रही है, लेकिन बुजुर्ग और विधवा महिलाओं के पेंशन की उन्हें जरा भी फिक्र नहीं है। ऐसा ही हाल एमसीडी का भी है। मलिक ने मांग की कि अगर पेंशन जल्द ही जारी नहीं की गई तो वे अपना आंदोलन और भी तेज कर देंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times