असाफा पावेल बने वर्ष के सबसे तेज धावक
| जमैका के फर्राटा धावक असाफा पावेल ने जमैका इंटरनैशनल इन्विटेशनल रेस की 100 मीटर स्पर्धा में इस वर्ष सबसे कम समय का रेकॉर्ड बनाया। पावेल 9.84 सेकेंड में रेस पूरी कर वर्ष के सबसे तेज धावक बन गए। पिछले पांच वर्षों में 32 वर्षीय पावेल का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पावेल ने अमेरिका के रायन बेले (9.93 सेकेंड) और हमवतन नेस्ता कार्टर (9.98 सेकेंड) को पीछे छोड़ा। गौरतलब है कि पूर्व विश्व रिकार्डधारी पावेल पर पिछले साल डेपिंग के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्हें पिछले साल अप्रैल में प्रतिबंधित दवा ओक्सिलोर्फिन लेने का दोषी पाया गया था। उन्होंने इसका इस्तेमाल वर्ष-2013 में जमैका की नैशनल चैंपियनशिप के दौरान किया था।
किंग्सटन (जमैका)
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।