असम के नलबाड़ी में स्ट्रांग रूम सुरक्षा उल्लंघन में जांच के आदेश, गृह-राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव बी. कल्याण करेंगे जांच

Strong room security breach गत 14 मई को बारपेटा से कांग्रेस उम्मीदवार दीप बायन ने चुनाव आयोग से शिकायत कर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का संदेह जताया था। नलबाड़ी जिला आयुक्त वर्नाली डेका ने भी मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। जांच का जिम्मा गृह एवं राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव बी. कल्याण चक्रवर्ती को सौंपा गया है।

Jagran Hindi News – news:national