अवैध पार्किंग को लेकर की मुलाकात

एनबीटी न्यूज , इंदिरापुरम : जीडीए की जमीन पर चल रही अवैध पार्किंग पर लगाम लगाने के लिए

फेडरेशन ऑफ एओए ने शुक्रवार को जीडीए अधिकारियों से मुलाकात की। जीडीए

ओएसडी ने लोगों की परेशानी को सुनते हुए जल्द ही अतिक्रमणकारियों पर

कराईवाई करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को एओए के पदाधिकारी जीडीए

कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जीडीएओएसडी दयानंद प्रसाद के समक्ष जाम की

समस्या को रखते हुए कहा कि शिप्रा मॉल के समीप मुख्य मार्ग पर अवैध

पार्किंग संचालित है। इस संबंध में आरटीआई डाली गई थी। जीडीए की ओर से दिए

गए सूचना अधिकार के जवाब में यह खुलासा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉल

संचालक इस पार्किंग के जरिए लाखों की अवैध कमाई कर रहे हैं। इससे वाहन

चालकों को आने-जाने के लिए सड़क की एक साइड ही मिलती है। ऐसे में पीक आवर्स

में यहां काफी जाम लगा रहता है। इसके साथ ही इंदिरापुरम के अन्य इलाकों

में भी हुए अतिक्रमण की शिकायत की। एओए के चेयरमैन आलोक कुमार ने बताया कि

ओएसडी ने अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटाने का आश्वासन देते हुए कहा कि

जहां भी इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, उनका संज्ञान लिया जा रहा

है। जल्द ही लिस्ट तैयार कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की

जाएगी। इस मौके पर एके

गर्ग और अशोक लवानिया समेत कई लोग मौजूद रहे ।

अशोक उपाध्याय…

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News