अमेरिकी SEAL के पूर्व जवान ने बताया, ‘कैसे मरा ओसामा बिन लादेन, कैसा था उसका आखिरी पल’
|अमेरिकी नेवी SEAL के जिस सदस्य ने ओसामा बिन लादेन को मारा था, उसने अपनी एक किताब में इस पूरे ऑपरेशन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां साझा की हैं। रॉबर्ट ओ नील US नेवी SEAL के उस टीम 6 के सदस्य थे, जिसने मई 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में घुसकर ओसामा के खिलाफ ऑपरेशन किया था। रॉबर्ट ने दावा किया था कि ओसामा उन्हीं के हाथों मारा गया। जिस गोली ने ओसामा की जान ली, वह रॉबर्ट ने ही चलाई थी। अब रॉबर्ट ने उस पल का ब्योरा दिया है, जब उन्होंने ओसामा की जान ली थी। साथ ही, उन्होंने ऐबटाबाद स्थित ओसामा के घर पर अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ी जानकारियां भी साझा की हैं।
रॉबर्ट की आने वाली किताब ‘द ऑपरेटर्स’ का एक एक्सक्लूसिव हिस्सा डेली मिरर अखबार ने प्रकाशित किया है। इसमें रॉबर्ट ने बताया है कि ओसामा की जिंदगी के आखिरी पलों का मंजर कैसा था। अखबार में प्रकाशित इस किताब के एक हिस्से में रॉबर्ट ने लिखा है, ‘मैं दाहिनी ओर मुड़ा और साथ वाले कमरे के अंदर झांककर देखा। उस कमरे के दरवाजे के पास बिस्तर के पाये के करीब मैंने ओसामा बिन लादेन को देखा। वह मेरी उम्मीद से ज्यादा लंबा और पतला था। उसकी दाढ़ी भी मेरी उम्मीद से ज्यादा छोटी थी और उसके बाल सफेद थे। उसके सामने एक महिला थी। ओसामा का हाथ उस महिला के कंधे पर था।’
ओसामा के सिर में लगीं 3 गोलियां
रॉबर्ट आगे लिखते हैं, ‘एक सेकंड से भी कम समय में मैंने उस महिला के दाहिने कंधे के ऊपर निशाना लगाया और अपनी बंदूक का ट्रिगर 2 बार चलाया। ओसामा के सिर में गोली लगी और उसका सिर फट गया, इसके बाद वह नीचे फर्श पर गिर गया। फिर आश्वस्त होने के लिए मैंने उसके सिर में एक और गोली मारी।’
शुरू में अंधेरे के कारण SEAL टीम ओसामा के कंपाउंड में नहीं घुस पाई
रॉबर्ट ने ऑपरेशन के समय उन आखिरी तनावपूर्ण पलों का भी जिक्र जब SEAL टीम ओसामा के घर के अंदर घुसने जा रही थी। उन्होंने बताया है कि जिन हेलिकॉप्टर्स में SEAL के सदस्य वहां पहुंचे थे, उनमें से एक को मजबूरी में जमीन पर अचानक क्रैश करना पड़ा था। रॉबर्ट यह भी लिखते हैं कि रात के अंधेरे में SEAL टीम पहले तो ओसामा के घर के परिसर में घुस ही नहीं पाई थी। वह लिखते हैं, ‘जैसे ही हम उस कंपाउंड में घुसे, तब सुबह होने जा रही थी। मैंने सोचा कि अरे, हम यहां ओसामा बिन लादेन के घर में पहुंच गए हैं। यह बहुत अच्छा अनुभव था। मैंने सोचा कि शायद इस ऑपरेशन में मैं मारा जाऊंगा, लेकिन यह बेहद बहादुरी का काम था और हमारी प्रतिष्ठा का सवाल था।’
ओसामा को गोली मारने के बाद कुछ मिनटों के लिए शून्य में चले गए रॉबर्ट
रॉबर्ट ने लिखा है कि ओसामा बिन लादेन पर गोली चलाने के बाद कुछ वक्त के लिए वह बिल्कुल ठिठक गए और उनका दिमाग जैसे शून्य में चला गया। फिर उनकी टीम का एक सदस्य उस कमरे के अंदर आया और उसने रॉबर्ट को बताया कि उन्होंने अल-कायदा के आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन का मार गिराया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें