अमेरिकी संसद में भारत से नेटो मेंबर जैसे मजबूत रक्षा संबंध बनाने का प्रस्ताव

वॉशिंगटन
अमेरिकी संसद में भारत के साथ नेटो सदस्यों जैसे मजबूत रक्षा संबंध स्थापित करने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया है। इस प्रस्ताव में भारत के साध मौजूदा रक्षा सौदों को अमेरिका के करीबी देशों के बराबर पहुंचाने की बात शामिल है।

इस प्रस्ताव को बुधवार को सीनेटर मार्क किर्क ने मूव किया। ‘भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग’ के प्रस्ताव वाले नैशनल डिफेंस ऑथराइजैशन ऐक्ट (NDAA) 2017 पर अगले हफ्ते में वोटिंग होने की उम्मीद है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘अमेरिकी रक्षा मंत्री विदेश मंत्री और वित्त मंत्री के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी रक्षा संबंधी सामान, सेवा या तकनीकी डेटा की भारत को प्रस्तावित बिक्री या निर्यात की मंजूरी को अमेरिका के सबसे करीबी देशों के समांनांतर ही देखा जाए।’ इन देशों में नेटो सदस्य, ऑस्ट्रेलिया, जापान, द रिपब्लिक ऑफ कोरिया, इस्राइल और न्यू जीलैंड शामिल हैं।

इस प्रस्ताव के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति कानूनों, प्रतिबंधों और व्यवस्था को भारत के मुताबिक बनाने की कोशिश करेंगे ताकि दोनों देशों के बीच रक्षा व्यापार आसान हो और साझा सुरक्षा हितों की रक्षा हो सके। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ऐसी योजना बनाएंगे जिसमें प्राथमिकताओं की पहचान हो और तय समयावधि में दोनों देशों के बीच सहयोग सुगमता से बढ़े। अगर इसे कांग्रेस की मंजूरी मिल जाएगी तो राष्ट्रपति को कांग्रेस को इस योजना के बारे में विस्तार से बताना होगा। अमेरिका के हाउस रिप्रजेंटेटिव ने पहले ही ऐसा प्रस्ताव पास कर दिया है।

इस महीने की शुरुआत में सीनेट इंडिया कॉकस के प्रमुखों- सीनेटर मार्क वॉर्नर और जॉन कॉरनिन ने दोनों देशों के बढ़ते रक्षा सहयोग का प्रस्ताव पेश किया था। बिल पेश करने वालों में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार सीनेटर मार्को रूबियो भी शामिल थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,