अमेरिकी नीतियों का सामना करने के लिए ईरान ने की सहयोग बढ़ाने की बात

तेहरान
ईरान ने कहा है कि इस्लामिक देशों, खासकर ईरान और पाकिस्तान को अमेरिकी नीतियों के खिलाफ आपसी सहयोग को बढ़ाना चाहिए। यह बात ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमखनी ने रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी नीतियां ढोंग और दोहरे मापदंडों पर आधारित हैं। ऐसे में किसी भी खतरे से बचने के लिए मुस्लिम देशों, खासकर ईरान और पाकिस्तान का, अमेरिका के खिलाफ आपसी सहयोग बढ़ावा देना जरूरी हो जाता है।’

पाकिस्तान टुडे की खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में ईरान को सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। शमखनी के साथ बैठक में अमेरिका का सीधा जिक्र किए बिना जंजुआ ने कहा कि मुस्लिम देशों को फूट डालने वाली विदेशी ताकतों के बारे में जागरुकता को बढ़ाना चाहिए। इस बैठक में शमखनी ने कहा, ‘कुछ देशों द्वारा हथियार मुहैया कराकर दो देशों की सीमा पर तनाव पैदा करने के प्रयासों को हम कामयाब नहीं होने देंगे।’

बता दें कि अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बीते दिनों में ईरान और पाकिस्तान, दोनों देशों के अमेरिका से रिश्तों में तल्खी आई है। बात ईरान की करें तो ट्रंप ने 2015 में हुए परमाणु समझौते से कदम पीछे खींचकर उसे झटका दिया, जबकि हाल ही में ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद रोकने का फैसला किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें