अमेरिकी कंपनी सिख चालकों को देगी बड़ा मुआवजा

न्यू यॉर्क
अमेरिका में चार सिख ट्रक चालकों ने अमेरिकी ट्रक कंपनी के खिलाफ भेदभाव का एक मामला सुलझाया है। अमेरिकी कंपनी इन चालकों को रोजगार देने से इनकार करने को लेकर क्षतिपूर्ति के तौर पर 2,60,000 डॉलर देगी।

दरअसल, इन सिख ट्रक चालकों ने कंपनी की एक जांच के लिए अपने बाल कटवाने और अपनी पगड़ी हटाने से मना कर दिया था। सिख नागरिक अधिकार संगठन सिख कोलीशन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक सिख ट्रक चालकों ने जेबी हंट ट्रक कंपनी के साथ एक मामला सुलझा लिया है। कंपनी क्षतिपूर्ति के तौर पर 2, 60,000 डॉलर देने को राजी हुई है।

मुख्य शिकायतकर्ता जगतार सिंह आनंदपुरी ने बताया, ‘इस निपटारे से मुझे राहत मिल गई क्योंकि किसी को भी अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते अपमान का सामना नहीं करना चाहिए।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें