अमेरिका से रिश्ते खत्म: सीरिया हमले पर रूस; अभी और कार्रवाई होगी: US

यूनाइटेड नेशंस/मॉस्को/बेरुत.   सीरियन एयरबेस पर यूएस के मिसाइल हमले से अमेरिका-रूस के बीच तनाव बढ़ गया है। रूसी पीएम दिमित्री मेदवेदेव ने साफ कहा है कि रूस के अमेरिका से रिलेशन करीब-करीब खत्म हो गए हैं। व्लादिमीर पुतिन ने भी कहा था, "अगर दोबारा हमला हुआ तो तो हमसे मुकाबला करना होगा।" बता दें कि यूएस वॉरशिप यूएसएस पोर्टर और यूएसएस रॉस ने शुक्रवार को मेडिटेरेनियन सी में 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागी थीं। यूएन सिक्युरिटी काउंसिल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग…   – न्यूज एजेंसी की खबरों के मुताबिक, मॉस्को ने अमेरिका की सीरिया पर मिसाइल दागने को इंटरनेशनल कानूनों का वॉयलेशन करार दिया था। बता दें अमेरिकी मिसाइलों ने सीरिया के अल-शयरात एयरबेस को निशाना बनाया था। इसमें 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। – वहीं, शुक्रवार को सिक्युरिटी काउंसिल के 15 मेंबर की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई। – यूएन में यूएस एम्बेसडर निक्की हेली ने कहा, "अमेरिका ने हमलों नियमों के तहत ही किया है। हम और भी हमले के लिए तैयार हैं।" – "हमारी मिलिट्री ने उस एयरफील्ड को ध्वस्त कर दिया…

bhaskar