अमेरिका में 46 अटॉर्नी से मांगा गया इस्तीफा, भारतीय मूल के प्रीत भरारा भी शामिल

वॉशिंगटन. अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हाईप्रोफाइल अटॉर्नी प्रीत भरारा समेत 46 अटॉर्नी से (अटॉर्नीज़) के इस्तीफे मांगे हैं। इन सभी के अप्वाइंटमेंट प्रेसिडेंट बराक ओबामा प्रशासन के समय हुए थे। अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने पिछले राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए अटॉर्नीज का इस्तीफा मांगा है। 93 अटॉर्नी में से कुछ ने पहले ही छोड़ा…   – जस्टिस डिपार्टमेंट की स्पोक्सपर्सन सारा इस्गर फ्लोर्स ने कहा कि अमेरिका में कुल 93 अटॉर्नी हैं।  – इनमें से कई तो पहले ही अपने पद छोड़ चुके हैं, लेकिन ट्रम्प प्रशासन के शुरुआती हफ्तों में पद पर बने रहने वाले 46 अटॉर्नीज से इस्तीफा देने को कहा गया है। – फ्लोर्स के बयान के मुताबिक, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन प्रशासन ने भी अपने कार्यकाल की शुरूआत में ऐसे ही अनुरोध किए थे।  – जिन लोगों से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, उनमें साउदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल और भारतीय मूल के अमेरिकी प्रीत भरारा शामिल हैं।  – उनकी नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने बीते साल 2009…

bhaskar