अमित शाह, जेटली आज जारी करेंगे बिहार चुनाव के लिए BJP का घोषणापत्र
|बिहार चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने पब्लिक के सामने वादों और इरादों की पोटली खोलनी शुरू कर दी है. BJP का घोषणापत्र गुरुवार को जारी होने वाला है, जिसे ‘बिहार विजन डॉक्युमेंट’ नाम दिया गया है.