अब एक देश-एक समय होगा लागू, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना; जानिए इससे क्या होगा फायदा
|देश में अब सभी को भारतीय मानक समय को अपनाना ही होगा। एक देश एक कर व्यवस्था (जीएसटी) लागू करने और एक देश एक चुनाव के लिए कदम बढ़ाने के बाद अब सरकार देश में जल्द ही एक देश एक समय को लागू करने जा रही है। समय के मानकीकरण के लिए सरकार ने सभी आधिकारिक और कमर्शियल प्लेटफार्मों पर आईएसटी का उपयोग अनिवार्य किया गया है।