अफगानिस्तान में रहकर तालिबान से अंजान हैं ये लोग, ऐसा है इनका रहन-सहन

इंटरनेशनल डेस्क. अफगानिस्तान पिछले कई दशकों से तालिबान के साथ युद्ध का सामना कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी यहां कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां के लोग ना तो तालिबान के बारे में कुछ जानते हैं, और ना ही अमेरिकी सेना के बारे में उन्हें कुछ पता है। ये इलाके बेहद पिछड़े और वीरान हैं। जहां लोग बेहद कम संसाधनों पर शांति से जीवन जीते हैं। अब अफगान सरकार ऐसे इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशें कर रही है। बॉर्डर पर हैं ये इलाके…   – अफगानिस्तान का ये पिछड़ा इलाका वाखन गलियारा है जो कि तजाकिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के बीच स्थित है। – इस वाखन इलाके में स्थित गांवों में करीब 12 हजार कबीलाई लोग रहते हैं। जो बेहद साधारण जीवन जीते हैं। – करीब 4500 मीटर इलाके में फैले हुए इस बेहद पिछड़े और वीरान इलाके के लोगों का रहन-सहन बेहद साधारण हैं। ये लोग मेहनत से अपनी रोजीरोटी का इंतजाम करते हैं। – ये इलाका इतना पिछड़ा हुआ है कि यहां रहने वाले कई लोग तालिबान और अमेरिकी सेना के बारे में कुछ नहीं जानते। – यहां रहने वाले लोगों को ये बात भी नहीं पता कि तालिबान भी कभी सत्ता में रहा है या…

bhaskar