अफगानिस्तान में आर्मी कैम्प पर हमला, 50 सैनिक मारे गए: मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली/मजार-ए-शरीफ.    अफगानिस्तान के नॉर्दर्न सिटी मजार-ए-शरीफ के पास आर्मी कैम्प पर तालिबान ने हमले हमला किया। जिसमें 50 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई। हमलावरों ने अफगान मिलिट्री की यूनिफॉर्म पहन रखी थी। मजार-ए-शरीफ बल्ख प्रोविंस की कैपिटल है। इस बीच, नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। उन्होंने लिखा है, "मजार-ए-शरीफ में कायरताना आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं, अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं और शोक जताता हूं।" 10 हमलावरों ने किया हमला…       – न्यूज एजेंसी के मुताबिक बल्ख प्रोविंस में आर्मी बेस पर हमला शुक्रवार को हुआ। 10 हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, बाद में 2 हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। अफगान कमांडोज की जवाबी कार्रवाई में 7 हमलावर मारे गए जबकि एक को पकड़ लिया गया। – अमेरिकी मिलिट्री के स्पोक्सपर्सन ने बताया, "तालिबानी हमले में 50 से ज्यादा अफगानी सैनिकों की मौत हो गई।"  – अफगानिस्तान के एक ऑफिशियल ने बताया, "हमलावरों ने अफगानी आर्मी की यूनिफॉर्म पहन रखी थी। लिहाजा…

bhaskar