अप्रैल तक 90 लाख टन नैनो DAP का होने लगेगा उत्पादन, खाद के मामले में विदेशी निर्भरता होने लगी है कम

केंद्र ने तरल उर्वरक के जरिए प्रतिवर्ष लगभग 90 लाख टन दानेदार डीएपी के इस्तेमाल को कम करने का लक्ष्य रखा है। देश में तीन प्लांटों में 18 करोड़ तरल डीएपी की बोतलों का शीघ्र उत्पादन किया जाएगा। दो प्लांटों में उत्पादन शुरू हो चुका है। अब गांधीधाम प्लांट में उत्पादन शुरू होने की प्रतीक्षा है जिसका शिलान्यास तीन दिन पहले गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया है।

Jagran Hindi News – news:national