अपने ही बनाए जाल में फंस गया भारत: स्टीव स्मिथ

पुणे
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में शनिवार को भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त देकर भारत में 13 साल बाद पहली जीत दर्ज की। अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन से कप्तान स्टीवन स्मिथ बेहद खुश हैं। उन्होंने भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा कि टर्निंग पिच बनाकर मेजबान ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली।

मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘पिच तैयार करना मेजबान का काम था और उन्होंने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली। यह पिच भारतीय प्लेयर्स के अनुकूल होनी चाहिए थी, लेकिन हमारे स्पिनर्स ने इस पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्दा स्पिन और विविधता का प्रदर्शन किया। बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन देखना रोचक होगा।’

स्मिथ ने कहा कि रेकॉर्ड हमारे फेवर में नहीं था, लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार थे। बकौल स्मिथ, ‘हमने यहां 4052 दिन से कोई मैच नहीं जीता था जैसा कि मुझे बताया गया। यह काफी लंबा समय है। हमें पता था कि यहां खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हम उस चुनौती के लिए तैयार होकर आए हैं। हम भाग्यशाली रहे कि पहले दिन टॉस जीतकर 260 रन बनाए। इसके बाद बोलर्स ने अपना काम किया। स्टीव ओ’ कीफ की खास तौर पर तारीफ करनी होगी। नाथन लियोन और दोनों तेज गेंदबाजों ने उनका बखूबी साथ दिया।’

भारत में पहला और करियर का 18वां शतक जड़ने वाले स्मिथ ने कहा कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेना हमारे लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा, ‘हमने सोचा था कि हमें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। खिलाड़ियों ने जिस तरह खेला मुझे उस पर गर्व है। टॉस जीतना हमारे लिए बोनस था। इस विकेट पर हमारे पास विशाल बढ़त थी। हमारे पास स्पिन खेलने वाले कुछ अच्छे बल्लेबाज और कुछ अच्छे गेंदबाज हैं।’

ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन भी अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखे। कोच ने कहा, ‘यह शानदार परिणाम है। मैं अपनी टीम की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हूं। यह दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण था। हमने श्रीलंका दौरे से काफी कुछ सीखा था।’ लेहमन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम को मेजबानों से संभल कर रहने की जरूरत है क्योंकि वह दूसरे मैच में वापसी की कोशिश करेंगे और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती पेश करेंगे।

भारत में अपना पहला मैच खेल रहे ओकीफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट और दूसरी पारी में भी छह विकेट लिए। मैच के बाद ओकीफ ने कहा, ‘पहली पारी में थोड़ी दिक्कत हुई। गेंद स्पिन से ज्यादा स्किड हो रही थी और स्टम्प पर जा रही थी इसलिए पगबाधा की संभावना ज्यादा थीं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पहले छह विकेट कुछ खास नहीं थे। मुझे जल्दी बदलना पड़ा। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की।’ दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच चार मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times