अपने ही घर में कैदियों की LIFE जी रहे ये मुस्लिम, ऐसा हो गया है हाल

काशगर. चीन में रहने वाले उइगर मुस्लिमों की मुश्किलें हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। बुर्का, हिजाब पहनने और लंबी दाढ़ी रखने पर पांबदी के बाद अब उइगरों का हार्टलैंड कही जाने वाली काशगर की प्राचीन सिल्क रोड सिटी को सिक्युरिटी स्टेट में तब्दील कर दिया गया है। इसके चलते यहां रहे रहे लोगों की लाइफ कैदियों के जैसी हो गई है। बता दें चीन हमेशा से उइगर मुस्लिमों में मौजूद अलगाववादियों को आतंक फैलाने और हमलों की प्लॉटिंग के लिए जिम्मेदार बताता रहा है। सिक्युरिटी के नाम पर शोषण…   काशगर में पुलिस द्वारा एक ड्रिल चलाई जा रही है। इसमें सिल्क रोड सिटी पर दिन में तीन बार अलॉर्म रिंग बजती है। इस दौरान शॉपकीपर्स को अपने स्टोर से निकलकर सरकार की ओर जारी किए गए लकड़ी के डंडे लहराने होते हैं। पुलिस के सुपरविजन में होने वाली इस एंटी-टेरर ड्रिल में सभी का शामिल होना कम्पलसरी है। इसमें काल्पनिक तौर पर उन्हें चाकूबाजी करने वाले हमलावरों का मुकाबला करना सिखाया जा रहा है।   कैमरे के जरिए पुलिस रखती है नजर – इसके अलावा एरिया के सभी शॉपकीपर्स को अपने खर्च पर पासवर्ड…

bhaskar