अपनी कंपनियों से भेदभाव की अनुमति नहीं देगा अमेरिका: बराक ओबामा

वॉशिंगटन. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी सौर उपकरणों के निर्यात में बाधक भारत के “स्थानीय नियमों’ को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में दी गई चुनौती और अमेरिकी जीत का जमकर बखान किया है। ओबामा ने कहा कि उनका प्रशासन व्यापार कानूनों को लागू करने के लिए आक्रामक ढंग से आगे बढ़ेगा।     ओबामा ने ट्रेड फैसिलिटेशन एंड ट्रेड इंफोर्समेंट एक्ट को कानून बनाने के लिए हस्ताक्षर करने से पहले कहा, “हम अन्य देशों को ऐसे काम नहीं करने दे सकते जिनसे अमेरिकी कामगारों और अमेरिकी व्यापार को नुकसान पहुंचे।’ ओबामा ने कहा, “एक चीज जिस पर मुझे बहुत गर्व है वह यह है कि हमने अमेरिकी कामगारों और अमेरिकी व्यापार की रक्षा के लिए अपने कानूनों को इस तरह से लागू किया है जिस तरह से पहले कभी नहीं किया गया था।’    इससे पहले अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फेरोमैन ने घोषणा की कि विश्व व्यापार संगठन की विवाद निपटारा समिति ने अमेरिका के पक्ष में फैसला दिया। इसमें अमेरिका ने भारत सरकार द्वारा अमेरिकी सौर उत्पादों के निर्यात के साथ भेदभाव करने को चुनौती दी…

bhaskar