अन्नी ने भी की थी फायरिंग

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : जेवर विधानसभा क्षेत्र से एसपी प्रत्याशी बेवन नागर के घर पर 3 जुलाई को अंधाधुंध फायरिंग करने वालों में पुलिस हिरासत से फरार सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर अन्नी भी शामिल था। क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि अन्नी के साथ शार्प शूटर बिन्ने सहित 4 बदमाशों ने फायरिंग करके गांव में दहशत फैला दी थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
बता दें कि 3 जुलाई की देर रात दादूपुर निवासी बेवन नागर पत्नी हरेंद्र प्रधान के घर पर बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की थी। बेवन नागर एसपी से जेवर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी हैं। हरेंद्र प्रधान मर्डर मामले में वह गवाह हैं। बेवन नागर की तरफ से दनकौर कोतवाली पुलिस ने अन्नी उर्फ अवनीश निवासी सिकंद्राबाद और बिन्ने निवासी घंघोला सहित 4 बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने बताया कि एसपी प्रत्याशी के घर पर फायरिंग करने वालों में अन्नी उर्फ अवनीश भी शामिल था। अन्नी के साथ बिन्ने की मौजूदगी से साफ है कि सुंदर भाटी और हरेंद्र नागर के बीच चली आ रही रंजिश के परिणाम स्वरूप फायरिंग हुई है। इसका मकसद गवाहों में दहशत फैलाना भी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि 17 जून को अलीगढ़ पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद अन्नी जिले में ही छुपकर रह रहा है। अन्नी की कई बार लोकेशन मिली और दबिश भी दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि बहुत जल्द अन्नी और बिन्ने को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार