अजिंक्य रहाणे को बिठाकर कोहली ने जडेजा को पहले दी बल्लेबाजी, गावस्कर बोले- हर खिलाड़ी के लिए अलग नियम चलता है
|मुझे तो यह बात समझ ही नहीं आ रही रहाणे आपके उप कप्तान हैं वह प्रमुख बल्लेबाज हैं फिर जडेजा उनसे पहले कैसे भेजा जा रहा है। इस टीम में सबके लिए एक नियम नहीं होता है हर किसी के लिए अलग अलग नियम बनाया हुआ है।