अजलन शाह कप: भारत ने न्यू जीलैंड को 4-0 से हराया, ब्रॉन्ज मेडल जीता

नई दिल्ली
अजलन शाह हॉकी कप में शनिवार को इपोह (मलयेशिया) में भारत और न्यू जीलैंड के बीच तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यू जीलैंड को 4-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया है। इस टूर्नमेंट में फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी भारतीय टीम ने न्यू जीलैंड पर एकतरफा जीत दर्ज की।

दोनों टीमों ने मैच का पहला क्वॉर्टर बिना किसी गोल के खत्म किया, लेकिन दूसरे क्वॉर्टर से भारत ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रुपिंदर पाल सिंह ने गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की। इसके 10 मिनट बाद ही रुपिंदर ने एक और गोल दागकर भारत की लीड को डबल कर दिया।

तीसरा क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मैच के अंतिम क्वॉर्टर में एक बार फिर टीम इंडिया ने 2 गोलकर न्यू जीलैंड पर 4-0 की बढ़त बना ली। इस बार एसवी सुनील ने 48वें मिनट में और तलविंदर सिंह ने 60वें मिनट में न्यू जीलैंड पर यह गोल दागे। इस तरह भारत ने कीवी टीम को 4-0 से कड़ी शिकस्त दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update