अच्छा काम कर रही दिल्ली सरकार इसलिए परेशान कर रहा केंद्र: केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह अच्छा काम करने के कारण आम आदमी पार्टी और उनकी सरकार को ‘‘परेशान’’ कर रही है। जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए ‘आप’ विधायक और गुजरात मामलों के प्रभारी गुलाब सिंह यादव को एक स्थानीय अदालत की ओर से जमानत दिए जाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गुलाब को आज जमानत मिल गई। इमरान के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी कल दिल्ली उच्च न्यायालय ने रद्द कर दी। इससे कौन सा मकसद पूरा हो रहा है ? केंद्र हमें इसलिए परेशान कर रहा है क्योंकि हम अच्छा काम कर रहे हैं।’’

‘आप’ के नेता आशीष खेतान ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी जबरन वसूली के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी । खेतान ने कहा कि ‘आप’ के जिन 14 विधायकों को अब तक गिरफ्तार किया गया उनमें सिर्फ एक मामला ऐसा है जिसमें विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के खिलाफ ट्रायल चला और वह उसमें बरी किए गए । उन्होंने कहा, ‘‘बाकी मामलों में विधायकों को जमानत दे दी गई । दिल्ली में अघोषित आपातकाल है। हर छोटी वजह के लिए ‘आप’ के विधायक गिरफ्तार कर लिए जाते हैं और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का यही मकसद बन चुका है । अब हमारे खिलाफ सीबीआई लगाई गई है । किसी सरकार को इस तरह परेशान करने की और कोई घटना ही नहीं दिखती।’’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi