अगवा किए गए अमेरिकी प्रफेसर की हालत नाजुक: तालिबान

काबुल
तालिबान ने कहा है कि काबुल में रहने वाले एक अमेरिकी प्रफेसर की हालत नाजुक है। तालिबान ने एक साल पहले उनका अपहरण किया था। तालिबान ने अगस्त 2016 में दो प्रफेसरों का अपहरण किया था जो कि काबुल में विश्वविद्यालय की गाड़ी से अपने घर जा रहे थे। अगवा किए गए प्रफेसर में से एक अमेरिका के केविन किंग और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के टिमोथी जॉन वीक्स हैं।

समाचार एजेंसी एफे ने तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद के हवाले से बताया, ‘इनमें से एक अमेरिकी प्रफेसर केविन किंग गंभीर हृदय रोग (दिल का दौरा) और गुर्दा संबंधी बीमारी से पीड़ित है।’ मुजाहिद ने कहा, ‘किंग की बीमारी गंभीर हो गई है, उनके पैर सूज गए हैं और कभी-कभी वह बेहोश हो जाते हैं और उनकी हालत हर दिन गंभीर होती जा रही है।’

मुजाहिद ने अमेरिका से उत्तर अफगानिस्तान के बगराम अड्डे में कैद तालिबान कैदियों को मुक्त करने के बदले किंग की रिहाई को सुनिश्चित करने की बात कही। मुजाहिद के बयान में कहा गया, ‘तालिबान युद्ध की स्थिति में है और उनके पास अच्छी स्वास्थ्य और उपचार सेवा मौजूद नहीं हैं इसलिए हम किंग को पूरा इलाज नहीं करा सकते हैं।’

इस साल की शुरुआत में दोनों बंधकों ने एक विडियो में उस समय अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से तालिबान की शर्तों को मानने का आग्रह किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें